शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Harbhajan Singh infected with Corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (14:30 IST)

हरभजन सिंह हुए Corona से संक्रमित, घर पर ही क्वारंटाइन

हरभजन सिंह हुए Corona से संक्रमित, घर पर ही क्वारंटाइन - Harbhajan Singh infected with Corona
नई दिल्ली। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उनका कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वे घर पर ही क्वारंटाइन पर हैं। पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 41 वर्षीय हरभजन में हल्के लक्षण हैं।

 
हरभजन ने ट्वीट किया कि कोविड के लिए मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है और मुझे हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर ही क्वारंटाइन पर हूं और हर तरह की जरूरी सावधानी बरत रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मैं जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें। हरभजन को मस्कट में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भाग लेना था लेकिन अब वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुसीबत में, कैसे खेल पाएगी अगले मैचेस? कड़े नियम आ सकते हैं आड़े