बासी मुंह पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे
पुराने समय की अपेक्षा आजकल की दिनचर्या में काफी बदलाव आ गया है, हम सुबह उठते हैं और सबसे पहले बासी मुंह जो काम करते हैं वह है फोन चलाना, पर क्या आप जानते हैं सुबह उठकर ब्रश करने के पहले अगर हम बासी मुंह एक-दो गिलास पानी पीते हैं तो वह हमारे लिए बेहद लाभकारी होता है।
आइए जानते हैं इसके 5 फायदे-
1 बासी मुंह पानी पीने से शरीर अंदर से साफ होता है जिससे अशुद्धियां निकलने के कारण त्वचा चमकदार भी बनती है और कील-मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है।
2 बासी मुंह हमारी लार में अच्छे बैक्टेरिया और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जब हम बासी मुंह पानी पीते हैं तो पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।
3 बासी मुंह पानी पीने से किडनी की समस्या में राहत मिलती है। इससे किडनी की कार्यक्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही किडनी में पथरी की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
4 बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर में बढ़ी हुई विषाक्त तत्वों की मात्रा कम होती है।
5 अगर सुबह बासी मुंह गुनगुना पानी पीते हैं तो तेजी से वजन कम होता है। ऐसा करने से लार में मौजूद बैक्टेरिया शरीर का मेटाबोलिज्म तेज कर देते हैं जिससे तेजी से फैट बर्न होता है।