दिल की हिफाजत करता है लहसुन
लंदन। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ लहसुन एक औषधि का भी काम करता है। अकसर माना जाता है कि लहसुन रक्तचाप की समस्या से निबटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब एक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि यह लोगों के दिलों की भी रक्षा करता है।अमेरिका के एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसा तत्व खोजा है जो हृदय की कोशिकाओं को खराब होने से बचा कर हृदय की रक्षा करता है। डेली मेल की खबर के मुताबिक अनुसंधानकर्ताओं ने लहसुन में एक ऐसा तत्व खोज निकाला है जो हृदय कोशिकाओं को खराब होने से बचा सकता है। इसके लिए उस तत्व का इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ लहसुन खाने से ही शरीर को हासिल हो जाता है।