सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Resident doctors strike in civil hospitals of Gujarat
Last Updated :गांधीनगर , बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:51 IST)

गुजरात के सिविल अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, कहा- यह मामला निर्भया से हजार गुना बड़ा

गुजरात के सिविल अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, कहा- यह मामला निर्भया से हजार गुना बड़ा - Resident doctors strike in civil hospitals of Gujarat
Resident doctors on strike in Gujarat: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज (RG Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। आज शुक्रवार को गुजरात के सरकारी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन हुआ है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और ओपीडी और वार्ड सेवाओं से दूर रहेंगे। हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी रखी गई है।

 
आईएमए के डॉक्टर्स काम से दूर रहेंगे। इसमें ओपीडी, सर्जरी समेत ऑपरेशन शामिल नहीं होंगे। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक भी हुई थी। आज आईएमए की बैठक में इस पर रणनीति बनाई जाएगी। कोलकाता की घटना पर देशभर में आक्रोश के बीच जीएमईआरएस, गांधीनगर के डीन का पत्र सामने आया है जिसमें लिखा है कि छात्राएं और रेजिडेंट डॉक्टर अकेले न घूमें। ड्यूटी के दौरान परिचित या अन्य कर्मचारी साथ रहना चाहिए। रात में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो किसी परिचित व्यक्ति को अपने साथ ले जाने की सलाह दी गई है। कोई भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो वरीय अधिकारी को सूचित करें।

 
कोलकाता की घटना की गूंज गुजरात में भी अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गई। इमरजेंसी को छोड़कर सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिसमें डॉक्टर्स सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सभी जगहों पर डॉक्टर काम पर से दूर रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 
रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. सुष्मिता ने कहा है कि गांधीनगर जीएमईआरएस कॉलेज और अस्पताल में सुरक्षा है लेकिन घटना कब हो जाए, ये कहना मुश्किल है। जब तक कुछ नहीं होता तब तक किसी को पता नहीं चलता कि गलती कहां है? गांधीनगर मेडिकल कॉलेज के डीन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इसमें डॉ. शोभना ने सुरक्षा की जिम्मेदारी डॉक्टरों पर डाल दी है। डीन ने एक सर्कुलर जारी किया और जिम्मेदारी डॉक्टरों पर डाल दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta