मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Body of an elderly man recovered from a suitcase in Thane district
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (11:49 IST)

ठाणे जिले में सूटकेस से एक बुजुर्ग का शव बरामद, एफआईआर दर्ज

Body of an elderly man recovered from a suitcase in Thane district
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दूरदराज के एक इलाके में सूटकेस से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह शव गुरुवार को कल्याण तालुका के वराप गांव के पास मिला।

 
अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर शौच के लिए उस स्थान पर गया था तभी उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी। राहगीर ने उत्सुकतावश सूटकेस खोला तो उसमें 60-70 साल के एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और 'श्वान दस्ते' को घटनास्थल पर भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta