शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. banned drugs of 107 crore found from gujarat factory, 6 arrested
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (11:48 IST)

गुजरात की फैक्टरी से 107 करोड़ के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

गुजरात की फैक्टरी से 107 करोड़ के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद, 6 लोग गिरफ्तार - banned drugs of 107 crore found from gujarat factory, 6 arrested
Gujarat news in hindi : गुजरात के आणंद जिले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने ‘अल्प्राजोलम’ दवा बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया और वहां से 107 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित दवाओं के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खंभात शहर के समीप किराए पर ली गई एक फैक्टरी में ‘अल्प्राजोलम’ नाम की दवा बनाते थे। 
 
एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हर्ष उपाध्याय ने कहा कि अल्प्राजोलम का नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग किया जाता है, जिसके कारण ये स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS) के दायरे में आती है। गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने गुरुवार शाम को फैक्टरी पर छापा मारा और 107 करोड़ रुपए मूल्य की 107 किलोग्राम ‘अल्प्राजोलम’ के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
 
उपाध्याय ने कहा कि अल्प्राजोलम के उत्पादन के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) लाइसेंस जारी करता है। यह दवा भी एनडीपीएस अधिनियम के दायरे में आती है। छापमारी के दौरान आरोपियों के पास कोई लाइसेंस नहीं था। पांच आरोपी इकाई संचालित कर रहे थे, जबकि छठा व्यक्ति प्राप्तकर्ता था।
 
क्या है अल्प्राजोलम : अल्प्राजोलम नींद के लिए ली जाने वाली गोलियां हैं। चिकित्सा जगत में इसका उपयोग घबराहट और चिंता विकारों के इलाज के लिए किया जाता है। यह मस्तिष्क और तंत्रिकाओं पर कार्य करके शांत प्रभाव उत्पन्न करता है। यह शरीर में कुछ प्राकृतिक रसायनों के प्रभाव को बढ़ाता है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: मिल्कीपुर में CM योगी बोले, जातिवाद और परिवारवाद विकास की राह में बाधा