• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Voting in Junagadh Municipal Corporation and 66 Municipalities on February 16
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 22 जनवरी 2025 (15:01 IST)

Gujarat: जूनागढ़ नगर निगम और 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को मतदान व 18 को मतगणना

Gujarat: जूनागढ़ नगर निगम और 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को मतदान व 18 को मतगणना - Voting in Junagadh Municipal Corporation and 66 Municipalities on February 16
Junagadh News: गुजरात में जूनागढ़ नगर निगम (Municipal Corporation), 66 नगर पालिकाओं (Municipality) और 3 तालुका पंचायतों के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गुजरात सरकार द्वारा 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए घोषित 27 प्रतिशत कोटा के आधार पर स्थानीय निकायों के लिए यह पहला चुनावी मुकाबला है।ALSO READ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, मतगणना 8 को
 
मतगणना 18 फरवरी को होगी : निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मतगणना 18 फरवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं और कठलाल, कपड़वंज और गांधीनगर तालुका पंचायतों के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा।ALSO READ: कोविंद बोले, एक राष्ट्र एक चुनाव मतदान प्रक्रिया को देगा प्रोत्साहन, आर्थिक विकास को मिलेगी गति
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त एस मुरली कृष्ण ने बताया कि गुजरात सरकार के 2023 के निर्णय के अनुसार इस चुनाव में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। कृष्ण ने कहा कि कुल 2,178 सीटों के लिए 16 फरवरी को 4,390 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक फरवरी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कश्मीर में चिनार के संरक्षण के लिए अनूठी पहल, QR कोड से मिलेगी पेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी, आधार कार्ड भी जारी