शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 24 january 2025 live update
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (10:59 IST)

जन्म आधारित अमेरिकी नागरिकता पर कोर्ट का ट्रंप को झटका

LIVE: जन्म आधारित अमेरिकी नागरिकता पर कोर्ट का ट्रंप को झटका - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 24 january 2025 live update
Latest News Today Live Updates in Hindi: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उस समय बड़ा झटका लगा जब संघीय न्यायाधीश ने उनकी जन्म आधारित अमेरिकी नागरिकता संबंधी योजना पर रोक लगा दी। पल पल की जानकारी... 
 

10:59 AM, 24th Jan
महाराष्‍ट्र में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, महंगा हुआ बस का भी सफर। परिवहन विभाग ने दी किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी। 

10:20 AM, 24th Jan
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने नए मंत्रिमंडल में दूसरा सदस्य मिल गया है, यहां सीनेट ने जॉन रैटक्लिफ को सीआईए निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है।
-अमेरिका की सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रक्षा मंत्री के रूप में पीट हेगसेथ का नाम को आगे बढ़ाया है। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने हेगसेथ पर लगे आरोपों और अमेरिकी सेना का नेतृत्व करने में अनुभव की कमी को लेकर उनके नाम पर कड़ी आपत्ति जताई। अलास्का की सीनेटर लीसा मुर्कोव्स्की और माइने की सीनेटर सुसान कोलिन्स ने भी हेगसेथ का समर्थन करने से इनकार कर दिया है और ट्रंप एवं उनके सहयोगियों से नाता तोड़ लिया है जो कि हेगसेथ के नाम पर पुष्टि के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं।

08:55 AM, 24th Jan
आज महेश्वर में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक, 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर फैसला, आ सकती है मध्यप्रदेश की नई तबादला नीति। 

07:35 AM, 24th Jan
एक संघीय न्यायाधीश ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश को अस्थायी रूप से रोक दिया, जिसमें माता-पिता की आव्रजन स्थिति को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी जन्मसिद्ध नागरिकता की सांविधानिक गारंटी को समाप्त कर दिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के दिन इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जो 20 फरवरी से प्रभावी होने वाला था।

07:34 AM, 24th Jan
-वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी की बैठक आज 
-दिल्ली में आज हो सकती है राहुल गांधी की सजा, मिल्कीपुर में योगी की सभा 
-सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पुलिस हिरासत आज खत्म, कोर्ट में होगी पेशी। 
ये भी पढ़ें
Share Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 282 और Nifty 87 अंक चढ़ा