गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers Protest Jagjit Singh Dallewal Khanauri border
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (19:19 IST)

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

58 दिन बाद डल्लेवाल खुली हवा एवम ताजा धूप में आए। मोदी सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। किसानों का कहना है कि यह जगजीत सिंह डल्लेवाल के ऐतिहासिक सत्याग्रह की जीत है।

Dallewal
Jagjit Singh Dallewal News in hindi : 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 58 दिन बाद डल्लेवाल खुली हवा एवम ताजा धूप में आए। मोदी सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। किसानों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आजाद भारत का सबसे लंबा एवम ऐतिहासिक सत्याग्रह कर मोदी सरकार को बातचीत की मेज पर आने के लिए मजबूर किया है। डल्लेवाल के लिए स्पेशल ट्रॉली भी तैयार की गई है। जहां उनकी देखभाल होगी।
 
14 फरवरी को बातचीत : अब किसान आंदोलन को नई दिशा देने वाले संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा बातचीत का न्योता दिया गया है और 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान संगठन के नेताओं से कई विभागों के मंत्रियों की मुलाकात होगी और चर्चा वहीं से शुरू होगी, जहां करीब 1 साल पहले बंद हुई थी। इसी को लेकर आज किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सोनीपत में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और गैर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता होंगे और सरकार ने सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को वहां मौजूद रहने का आग्रह भी किया है।  
 
26 जनवरी को किसानों का मार्च : किसानों द्वारा 26 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। यह MSP समेत 13 मांगों को लेकर होगा। यह मार्च देशभर के शॉपिंग मॉल, साइलो, टोल प्लाजा, भाजपा दफ्तरों, नेताओं और घरों के सामने से निकाला जाएगा।
 
इसके लिए सभी किसान नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद दिल्ली कूच को लेकर किसानों की एक अहम बैठक भी होगी। इसमें रणनीति तैयार की जाएगी। Edited by : Sudhir Sharma