• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore News High-Speed Car Wrecks Four Vehicles in indore
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (10:59 IST)

इंदौर में नशे में धुत कार चालकों ने मचाया गदर, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त, एटीएम में घुसेड़ी, बाल बाल बचे लोग

Indore
इंदौर में नशे में धुत कार चालकों में मचाई तबाही। लोग बाल बाल बचे। कार को एटीएम में घुसेडा। दरअसल एक तेज रफ्तार कार ने इंदौर में के सदर बाजार इलाके में उस वक्‍त लोगों की सांसें तेज कर दी जब वो अचानक वहां घुस आई। इस तेज रफ्तार कार ने 4 अन्‍य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और एटीएम में घुस गई। नशे में धुत पांच युवकों में से तीन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

लोगों ने पुलिस के हवाले किया : बता दें कि तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद यह कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए एक दुकान और एटीएम में घुस गई। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत बाहर निकल आए। कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह दुर्घटना सदर बाजार की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुई।

एटीएम में घुस गई कार : स्थानीय निवासी किरण दासी ने बताया कि उनकी कास्मेटिक्स की दुकान के पास एक तेज रफ्तार कार (MP09CR4633) ने तीन एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए दुकान और एटीएम में घुस गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी और कार में सवार सभी पांच युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद दो युवक भाग गए, लेकिन आसपास के गुस्साए लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है।
Edited By: Navin Rangiyal