• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. GST, Shankarsinh Vaghela, Gujarat Elections 2017
Written By
Last Updated :गांधीनगर , रविवार, 12 नवंबर 2017 (00:13 IST)

जीएसटी में राहत को लेकर वाघेला की पार्टी का दावा...

जीएसटी में राहत को लेकर वाघेला की पार्टी का दावा... - GST, Shankarsinh Vaghela, Gujarat Elections 2017
गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की अगुवाई वाले जन विकल्प मोर्चा ने जीएसटी में राहत को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री तथा गुजरात में सत्तारुढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी अरुण जेटली पर प्रशासनिक गड़बड़ झाले का आरोप लगाते हुए शनिवार को हमला बोला और चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जेटली ने जनता से माफी नहीं मांगी तो यह उनका जबरदस्त विरोध करेगी।
        
पार्टी ने यह भी दावा किया है कि जीएसटी में 28 प्रतिशत के कर से 177 वस्तुओं को हटा कर 18 प्रतिशत के कर दर वाले स्लैब में डालने का फैसला गुजरात चुनाव के बाद फिर से पलट दिया जाएगा। ऐसा कर राजस्व में कमी की बात कर किया जाएगा। 
   
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पार्थेश पटेल ने कहा कि जीएसटी के बारे में कल का फैसला इसे पहले उतावली में लागू करने का प्रमाण है। इस प्रशासनिक गड़बड़ी के लिए जेटली को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बिना दिमाग लगाए इसे लागू किया था जिससे व्यापारियों को बहुत मुश्किल हुईं। अब भी प्रक्रियाओं के मामले में कोई खास राहत नहीं दी गई है।
       
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की हार बिलकुल तय है और इसी के चलते फिलहाल कर में कमी की गई है। यह जनता को दिए गए चुनावी लॉलीपॉप जैसा है। यह चुनावी दबाव में लिया गया फैसला है जिसे बाद में पलट दिया जाएगा। (वार्ता)