मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Narendra Modi targeted Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (14:51 IST)

मोदी ने साधा राहुल पर‍ निशाना, कहा- गुजरात निर्मित नमक खाकर गुजरात को ही देते हैं गाली

मोदी ने साधा राहुल पर‍ निशाना, कहा- गुजरात निर्मित नमक खाकर गुजरात को ही देते हैं गाली - Narendra Modi targeted Rahul Gandhi
सुरेंद्रनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं।
 
मोदी ने कहा कि देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है। जिन लोगों को काफी समय पहले सत्ता से बेदखल कर दिया गया था, वे आज सत्ता में वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। वे भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन वे ऐसे लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं जिन्होंने गुजरात में नर्मदा बांध परियोजना को 40 सालों तक रोके रखा। प्रधानमंत्री का इशारा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रहीं मेधा पाटकर की ओर था। पाटकर हाल ही में राहुल गांधी की अगुवाई में जारी 'भारत बचाओ यात्रा' में शामिल हुई थीं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 सालों तक नर्मदा बांध परियोजना को रोकने वालों को गुजरात की जनता सबक सिखाकर रहेगी। गुजरात चुनाव में विकास पर चर्चा करने की बजाय विपक्षी कांग्रेस उन्हें 'औकात' बताने का दावा कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए 'मौत का सौदागर', 'नीच आदमी' और 'नाली का कीड़ा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। अब चुनावों में विकास की बात न करके कांग्रेस नेता मुझे औकात दिखा देने की बात करते हैं। मोदी ने कहा कि उनकी कोई औकात नहीं हैं और सिर्फ एक जन सेवक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी मंगलवार को 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख कर्मियों की भर्ती का लगेगा मेला