पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, क्या है इसका नर्मदा से कनेक्शन?
धोराजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ पदयात्रा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा। मोदी ने गुजरात के धोराजी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता को उस महिला के साथ पदयात्रा करते हुए देखा गया जिन्होंने तीन दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वोट मांगने की बात आती है तो कांग्रेस से पूछिए कि आप उन लोगों के कंधों पर अपना हाथ रखकर पदयात्रा कर रहे थे जो नर्मदा बांध के खिलाफ थे। अगर नर्मदा बांध नहीं बना होता तो क्या होता।
उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के संयुक्त प्रयास से पूरी दुनिया में गुजरात का डंका का बजा रहा है। इस इलाके में अगर केवल पानी की समस्या पर ही विचार किया जाए तो साफ हो जाएगा कि भाजपा की सरकार में पिछले दो दशक में कितना काम किया गया है।
मोदी ने कहा कि 20 साल की तपस्या के बाद गुजरात आज इस मंजिल पर पहुंचा है। इसी राजकोट में रेलगाड़ी से पानी पहुंचाया जाता था। जिसके लिए कितनी लंबी लाइन लगती थी। उस समय टैंकरों से पानी पाने के लिए माताओं को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती थी।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 तथा 5 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta