सैमसंग एम 575 स्मार्ट फोन
ऑप्टीकल ट्रैक पैड से लैस
बाजार में कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग के स्मार्ट फोन से लेकर टैबलेट तक के उत्पादों की काफी मांग है। सैमसंग ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक नया हैंडसेट लांच किया है जिसका लुक काफी प्रोफेशनल है। सैमसंग एम 575 फोन में स्लाइडर के साथ क्वार्टी की पैड की सुविधा भी दी गई है। जिससे यूजर को दोनों तरह के ऑप्शन एक ही फोन में मिल जाते हैं।फोन में दी गई 2.4 इंच की एलसीडी स्क्रीन 240 गुना 320 पिक्सल रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है, 126 ग्राम भार के फोन को कैरी करना बेहद आसान है। फोन में कनेक्टीविटी के लिए ब्लूटूथ,यूएसबी के ऑप्शन दिए गए हैं।इसके अलावा फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं। सैमसंग एम 575 केवल एमपी 3 फार्मेट को सपोर्ट करता है जो म्यूजिक शौकीनों को थो़ड़ा निराश कर सकता है। इसमें लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है जो 6 घंटे टॉकटाइम के साथ 288 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम प्रोवाइड करती है। फोन में दिया गया ऑप्टीकल ट्रैक पैड सैमसंग एम 575 को अन्य स्मार्टफोन से अलग श्रेणी में रखता है।सैमसंग एम 575 के फीचर्स -
टच स्क्रीन के साथ क्वार्टी की पैड की सुविधा- 2.4
इंच स्क्रीन साइज- 240
गुना 320 पिक्सल रेज्यूलूशन सपोर्ट- 61
एमबी इंटरनल मैमोरी- 32
जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी ऑप्शन-
लीथियम ऑयन बैटरी-
ऑप्टीकल ट्रैक पैड की सुविधा- 6
घंटे टॉकटाइम, 288 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम।