गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

माइक्रोसॉफ्ट का टैबलेट 'सरफेस'...

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस टैबलेट एप्पल विंडोज 8
FC
FILE
एप्पल को चुनौती देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 'सरफेस' टैबलेट लांच किया है। 'सरफेस' विंडोज 8 के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने बताया कि इस टैबलेट में 27 सेमी (10.6 इंच) की स्क्रीन है। इसकी थिकनेस 0.4 इंच है।

माइक्रोसॉफ्ट का यह टैबलेट दो वर्जन में उपलब्ध होगा। द विंडोज आरटी वर्जन जोकि विंडोज 8 का हल्का वर्जन है इसे विंडोज 8 के साथ लांच किया जाएगा और एआरएम सीपीयू पर चलेगा। इसे विंडोज 8 का फुल डेस्कटॉप वर्जन नहीं मिलेगा इसमें केवल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शामिल रहेगा।

सरफेस आरटी टैबलेट की मुख्‍य विशेषताएं
* विंडोज आरटी ऑपरेटिंग सिस्टम
* एनविडिया आर्म सीपीयू
* 9.3 एमएम थिकनेस
* 676 ग्राम वजन
* 10.6 इंच क्लियर टाइप एचडी डिस्प्ले
* 31.5 वॉट ओवर बैटरी
* पोर्ट्‍स : माइक्रोएसडी, यूएसबी 2.0, माइक्रो एचडी वीडियो, 2x2 एमआईएमओ अंटेन
* स्टोरेज ऑप्शन्स : विंडोज आरटी के लिए 32 जीबी और 64 जीबी
* फ्रंट और रियर फेसिंग 'एचडी' कैमराज

इमेज साभार : माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट