• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
  6. एप्स के नए मोबाइल फोन्स
Written By ND

एप्स के नए मोबाइल फोन्स

एप्स के नए मोबाइल फोन्स
ND

याहू ने एन्ड्रॉयड पावर फोन्स और टेबलेट्स के लिए एक सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस का नाम एप्सपोट है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के स्टोर में 425000 जबकि एन्ड्रॉयड बाजार में 200000 एप्स उपलब्ध हैं। ये तथ्य बताते हैं कि मोबाइल जितने या बल्कि उससे कहीं ज्यादा जरूरी और पसंदीदा एप्लीकेशन्स हो गए हैं। आजकल लोग वेबसाइट से भी अधिक समय मोबाइल एप्लीकेशन (एप्स) पर बिताते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार लोग इंटरनेट के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक समय मोबाइल एप्लीकेशन के साथ गुजारते हैं। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए) क्षेत्र की अग्रणी मोबाइल एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी 'फ्लैगशीप प्राजेक्ट्स' के प्रबंध निदेशक शादी हसन ने कहा कि जून 2011 के दौरान औसतन एक व्यक्ति ने प्रतिदिन औसतन 81 मिनट मोबाइल एप्स पर गुजारे जबकि वेबसाइट पर 74 मिनट।

हसन ने कहा कि दिसंबर 2010 में लोग प्रतिदिन औसतन 66 मिनट एप्स पर जबकि 70 मिनट वेबसाइट पर गुजार रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के प्रचलन बढ़ने से एप्स के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हो रही है। यूएई में लोग कंप्यूटर से अधिक समय स्मार्टफोन पर गुजार रहे हैं।

एप्स के प्रमुख मोबाइल फोन

* एडोब रीडर एलई
* एवरनोट
* जैली कार
* एडवांस्ड टास्क किलर
* नेटक्विन मोबाइल एंटीवायरस
* गूगल गूगल्स
* क्वैक
* लास्ट.एफएम
* वीलिंगो
* निम्बज
* सिलॉक रिमोट कंट्रोल