आसुस पैडफोन : तकनीक का बेजोड़ नमूना
आसुस ने इसके बहुप्रतीक्षित 9.22 एमएम पतले पैडफोन को एमडब्ल्यूसी में लांच किया। 4.3 इंच सुपर अमोल्ड क्यूएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन एस4, न्यू एड्रेनो 225 जीपीयू और 8 मेगा पिक्सल कैमरे की सुविधा इसमें है। एलईडी फ्लैश और एफ/2.2 अपर्चर, 16 से 64 जीबी तक की मेमोरी (इंटर्नल और माइक्रो एसडी स्लॉट सहित)। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 42 एमबीपीएस एचएसपीए + रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई और ए-जीपीएस, 1520एमएएच की बैटरी है। इस पर आपके फोन कॉल्स भी रिसीव कर सकते हैं।विशेषताएंखूबियां* ड्यूल कोर प्रोसेसर* 0.36 इंच पतला* फास्ट मोबाइल डेटा सपोर्ट (4 जी)* हाई पिक्सल डेन्सिटी स्क्रीन (256 पीपीआई)* बिग स्क्रीन (4.30 इंच)* हाई-रिजोल्यूशन डिस्प्ले (540/960 पिक्सल्स)* बहुत तेज प्रोसेसर (1500 मेगा हर्ट्ज)* लॉट्स ऑफ रैम (1024 एमबी रैम)* हाई-रिजोल्यूशन कैमरा (8 मेगा पिक्सल्स)डिजाइन डिवाइस टाइप : स्मार्ट फोन ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायड (4.0)फॉर्म फैक्टर : कैंडीबार ऊंचाई/चौड़ाई/डेप्थ : 128/65.4/9.2 एमएमवजन : 129 ग्रामडिस्प्ले आकार : 4.30 इंच रिजोल्यूशन : 540 x 960 पिक्सल्सपिक्सल डेन्सिटी : 256 पीपीआईटेक्नोलॉजी : सुपर अमोल्ड टच स्क्रीन : कैपेसिटिव, मल्टी-टचफीचर्स : लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लासबैटरी : 1520 एमएएच टॉक टाइम : 10.83 घंटेस्टैंड-बाय टाइम : 373 घंटे टॉक टाइम (3 जी) : 8.50 घंटे स्टैंड-बाय टाइम (3 जी) : 440 घंटे हार्डवेयरसिस्टम चिप : क्वालकोम प्रोसेसर : ड्यूल कोर, 1500 मेगा हर्ट्ज, स्नैप ड्रैगन एस4 ग्राफिक्स प्रोसेसर : एड्रेनो 225सिस्टम मेमोरी : 1024 एमबी रैम बिल्ट-इन स्टोरेज : 64 हजार एमबीस्टोरेज एक्सपांशन : स्लॉट टाइप : माइक्रोएसडी, माइक्रोएसडीएचसीमैक्सिमम कार्ड साइज : 32 जीबी कैमरा कैमरा : 8 मेगा पिक्सल्स फ्लैश : एलईडी अपर्चर साइज : एफ2.2फीचर्स : ऑटो फोकस, डिजिटल झूम, जियो टैगिंगकैमकॉर्डर : हांफीचर्स : वीडियो कॉलिंग फ्रंट फेसिंग कैमरा : 0.3 मेगा पिक्सल्स वीजीएमल्टीमीडिया म्यूजिक प्लेयर : एल्बम, आर्टिस्ट, प्ले लिस्ट्सफीचर्स : एल्बम आर्ट कवर, बैक ग्राउंड प्लेबैक, प्रीसेट इक्वेलाइजर यूट्यूब प्लेयर : हां इंटरनेट ब्राउजिंग ब्राउजर : हांसपोर्ट्स : एचटीएमएल, एचटीएमएल 5, फ्लैश बिल्ट-इन ऑनलाइन सर्विसेज सपोर्ट : फेसबुक, यूट्यूब (अपलोड), पिकासा। टेक्नोलॉजी : 850, 900, 1800, 1900 मेगाहर्ट्जयूटमटीएस : 900, 2100 मेगा हर्ट्जडेटा : एचएसडीपीए + (4 जी), 21.1 एमबिट्स, एचएसयूपीए 5.76 एमबिट्स, यूएमटीएस, ईडीजीई, जीपीआरएसपोजीशनिंग : जीपीएस नेविगेशन : हांफोन फीचर्स फोन बुक : अनलिमिटेड इंट्रीज, कॉलर ग्रुप्स, पिक्चर आईडी, रिंग आईडीमैसेजिंग : एसएमएस, एमएमएस, थ्रेडेड व्यू, प्रिडिक्टिव टेक्स्ट इनपुट।ईमेल : आईमैप, पॉप 3, एसएमटीपी, माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज कनेक्टिविटी : ब्लूटूथ : 4.0वाई-फाई : 802.11 बी, जी, एनयूएसबी : यूएसबी 2.0कनेक्टर : माइक्रो यूएसबी फीचर्स : मास स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी चार्जिंग एचडीएमआई : हांकंप्यूटर सिंक, ओटीए सिंक अन्य फीचर्स नोटिफिकेशन्स : हैप्टिक फीडबैक, म्यूजिक रिंगटोन्स, पोलीफोनिक रिंग टोन्स, स्पीकर फोन सेंसर्स : एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास वॉइस डायलिंग, वॉइस कमांड्स, वॉइस रिकॉर्डिंगइमेज साभार : फोनएरिना डॉट कॉम