गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आज पांच शेयर कारोबार के लिए

आज पांच शेयर कारोबार के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 17 जून 2016 को पराग मिल्‍क फूडस, स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, टाटा स्‍टील, केनरा बैंक और केपीआईटी क्‍युमिंस पर दांव लगा सकते हैं।
 
केपीआईटी क्‍युमिंस को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 186 रुपए एवं 190 रुपए है। यदि यह 180 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 177 रुपए एवं 173 रुपए आ सकता है।
 
केनरा बैंक को 203 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 205 रुपए एवं 209 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 197 और 194 रुपए आ सकता है।
 
टाटा स्‍टील को 331 रुपए के ऊपर खरीदें और 329 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 334 रुपए एवं 338 रुपए है। यदि यह 3293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 326 और 322 रुपए आ सकता है।
 
स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर को 671 रुपए के ऊपर खरीदें और 666 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 737 रुपए एवं 782 रुपए है। यदि यह 666 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 626 और 557 रुपए आ सकता है।
 
पराग मिल्‍क फूडस को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसलक्ष्‍य 272 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 248 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 234 और 212 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य: मोलतोल.इन 
ये भी पढ़ें
मोदी से चाय खरीदने वाले को दो लाख का इनाम : दिग्विजय सिंह