Festive Season Red Bangles Designs : हाथों को खूबसूरत बनाएंगी चूड़ियों की ये डिजाइन
इस नवरात्रि दें अपने लुक को royal touch, जानिए Red Bangles को स्टाइल करने के बेहतरीन ideas
किसी भी लुक में जान डालने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है। इस बात से हम सभी वाकिफ ही हैं। त्योहार के दिनों में महिलाओं का सोलह श्रृंगार विशेष महत्व रखता है और इस खास अवसर पर लाल चूड़ियों के सेट्स एक अहम भूमिका निभाते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में भी महिलाएं तरह-तरह का श्रृंगार करती हैं। ऐसे में विभिन्न प्रकार की लाल चूड़ियों के सेट्स का चयन अपने आउटफिट के आधार पर करना जरूरी हो जाता है। आपको बता दें कि एक अच्छा लुक आपके उत्सव को और भी खास बना देता है। इस आर्टिकल में आपके लिए red bangles को स्टाइल करने के ideas दिए गए हैं।
1. कुंदन चूड़ी सेट
कुंदन जड़ा चूड़ी सेट आमतौर पर सोने या चांदी की पॉलिश वाले तारों का काम किए गए कंगनों के साथ तैयार किया जाता है। नवरात्रि के दौरान, इस सेट को आप सूट, शरारा, साड़ी, लहंगे या फिर एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
2. मोती चूड़ी सेट
मोती के काम वाला चूड़ी सेट भी त्यौहारों के अवसर पर बेहद अच्छा लगता है। इसमें ज्यादातर लाल, सफेद या पीले रंग के मोती होती हैं। ये चूड़ियां बारीक मोतियों से सजाई जाती हैं, जो न केवल देखने में सुंदर लगती हैं बल्कि पहनने में भी आरामदायक होती हैं। अगर आप पारंपरिक और रॉयल लुक को पसंद करती हैं तो ये सेट खासतौर पर आपके लिए उपयुक्त है।
3. वेल्वेट वाला चूड़ी सेट