मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. 5 best corporate outfit ideas how to get perfect professional look
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (17:38 IST)

ऑफिस के लिए 5 best corporate outfit ideas, जानिए किन आउटफिट्स से मिलेगा परफेक्ट प्रोफेशनल लुक

जानिए इन कॉरपोरेट सेक्टर ड्रेसेस को कैसे स्टाइल करें

Outfit Tips
Outfit Tips
Outfit Tips : क्या आप इस उलझन में है की ऑफिस के लिए किस तरह की आउटफिट्स पहनें? कॉरपोरेट सेक्टर ड्रेसेस आजकल ट्रेंड में है। घर और ऑफिस के बिजी शेड्यूल में अक्सर महिलाएं अपने लुक और पर्सनेलिटी पर ध्यान नहीं दें पाती। इस आर्टिकल में वह सभी आउटफिट आइडियाज हैं, जो वर्किंग क्लास लेडीज के लिए एकदम परफेक्ट हैं। कॉरपोरेट ऑफिस में ड्रेस कोड काफी स्ट्रिक्ट होता है। अगर आप कॉरपोरेट ऑफिस में काम करती हैं तो अपने लुक को कुछ इस तरह से स्टाइलिश बना सकती हैं। आइए जानें कुछ कॉरपोरेट ऑफिस फिट्स-
 
1. लॉन्ग कोट ड्रेस- कॉरपोरेट ऑफिस की पार्टी में जाना हो या मीटिंग के लिए, यह ड्रेस लुक काफी स्टाइलिश लगेगा। नी लेंथ ड्रेस और उसके साथ उसी के साइज का लॉन्ग कोट काफी डिसेंट लुक देगा। आप जूलरी की शौकीन हैं तो इसके साथ कानों में स्टड्स परफेक्ट लगेंगे। 
 
2. पेपलम ड्रेस- अगर ऑफिस में शर्ट्स के अलावा आप टॉप के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर पाएं तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इसके साथ ब्लेजर भी पहन लेंगी तो यह लुक और भी अच्छा लगेगा। इस लुक में आप अपने हेयर स्टाइल में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
 
3. बिजनेस सूट विथ क्रॉप टॉप- आप अपनी पसंद का क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। इसके साथ आप हाई हील्स पहनें। वैसे आमतौर पर आपने इस लुक में क्रॉप टॉप की जगह शर्ट्स देखी होंगी लेकिन थोड़ा स्टाइलिश टच देने के लिए शर्ट को अवॉइड करें और क्रॉप टॉप ट्राई करें।
 
4. स्कर्ट के साथ लिनन शर्ट- इस लुक को आप अपना स्टाइलिश टच देने के लिए हेयर कट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कॉरपोरेट लुक के लिए यह लुक बेस्ट है।  
 
5. पोलका डॉट टी- शर्ट विथ ब्लेजर- कॉरपोरेट ऑफिस में सबसे कॉमन  ड्रेस स्टाइल को अपना टच दिया जा सकता है। इसके लिए अंदर पहने जाने वाले टॉप में आप किसी प्लेन ब्लैक या ग्रे कलर के टॉप के बजाय इस तरीके का पोल्का-डॉट या अपने फेवरिट कलर का टॉप पहनें। इस लुक में काफी फर्क नजर आएगा। 
 
6. मेटैलिक शेड शर्ट विथ ट्राउजर- नार्मल लुक से हटकर, मेटैलिक शेड में आने वाली शर्ट्स को भी ट्राउजर के साथ आप पहन सकती हैं। इसको थोड़ा फंकी लुक देने के लिए आप हेयर स्टाइल के साथ-साथ अपने रेगुलर बैग से हटकर क्लच कैरी कर सकती हैं। यह लुक पूरी तरह से फॉर्मल होने के साथ ही थोड़ा कैज़ुअल ऑफिस टच भी दे रहा है। 
ये भी पढ़ें
Chiffon Saree StylingTips : शिफॉन साड़ी में खूबसूरत दिखने के टिप्‍स