बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Chiffon Saree StylingTips how to wear fashionable chiffon saree
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (17:35 IST)

Chiffon Saree Styling Tips : शिफॉन साड़ी में खूबसूरत दिखने के टिप्‍स

जानिए कैसे बनाए अपने इस लुक को सबसे अलग, ये है कुछ fashion tips

Saree Styling tips
Saree Styling tips
Saree Styling tips : शिफॉन की साड़ी की खूबसूरती किसी भी महिला के लुक में चार चांद लगा सकती है। ये साड़ी अपनी सुंदरता, नाजुक कपड़े और ग्रेसफुल ड्रेसिंग के लिए जानी जाती हैं। किसी भी शादी, उत्‍सव या ऑफिस के कार्यक्रमों में शिफॉन की साड़ी आपके लुक को निखार सकती है। हालांकि शिफॉन की साड़ी की देखभा करना आपके लिए थोड़ा ट्रिकी जरूर हो सकता है। अगर आपने अभी तक शिफॉन साड़ी तक वाला ये लुक ट्राई नहीं किया है, तो इन टिप्स को फॉलो करें -
 
1. शिफॉन साड़ी का रंग
साड़ी शिफॉन की हो या फिर किसी और फैब्रिक की कलर वही चुने, जो आप पर सूट करता है। अगर आप की स्किन टोन डार्क है तो आप पर डार्क कलर्स बहुत ही अच्‍छे लगेंगे और यदि आप सांवली हैं तो आप ब्राइट और लाइट शेड्स की शिफॉन साड़ी को चुन सकती हैं।
 
2. ब्‍लाउज डिजाइन
शिफॉन साड़ी के साथ आप ब्रोकेड या फिर सिल्‍क फैब्रिक का डिजाइनर ब्‍लाउज भी पहन सकती हैं। स्‍लीवलेस के अलावा आप ब्रालेट ब्‍लाउज भी शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 
 
3. इस तरह ड्रेप करें पल्लु 
आप शिफॉन साड़ी के पल्‍लू को ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी कर सकती है। आप चाहें तो साड़ी के पल्‍लू को मफलर स्‍टाइल भी दे सकती हैं। इस तरह का पल्‍लू स्‍टाइल कैरी करने में बहुत आसानी होती है। 
 
4. कैसी पहने ज्‍वेलरी
अगर आपको इस साड़ी में पार्टीवियर लुक चाहिए, तो डिजाइनर डयामंड और रूबी मिक्‍स ज्‍वेलरी को साड़ी के साथ क्‍लब करके पहना एक अच्छा ऑप्शन होगा। शिफॉन साड़ी के साथ डिजाइनर केप पहना भी आपके लुक को अलग बनता है। इसके साथ ही आप साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्‍ट पहन कर उसे ट्रेंडी लुक भी दे सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल बेल्‍ट साड़ी लुक काफी फैशन में है।