बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. online shopping tips things to keep in mind while shopping online
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (16:37 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान, कहीं हो ना जाएं किसी स्कैम के शिकार

ऑनलाइन चीजें मंगाते समय, इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Online shopping tips
Online shopping tips
Online shopping tips : आज कल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है। अपने घर पर बैठे हुए, बहुत ही आसानी से जो चाहे वो खरीद सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग ने जितनी हमारी शॉपिंग आसान बना दी है, उतना ही इसमें खतरा भी बढ़ गया है। इस आर्टिकल में उन्हीं कुछ टिप्स के बारे में बतया गया है जिनको आप online shopping करते समय फॉलो कर के अपना बैंक अकाउंट खाली होने से बचा सकते हैं। 
 
1. फेक वेबसाइट और App से बचें
अगर आप online शॉपिंग कर रहें है, तो आप जानीमानी वेबसाइट का उपयोग करें। बहुत सारी ऐसी fake वेबसाइट है, जो online शॉपिंग के नाम पर आपके पैसा ठग लेते है। इसीलिए जरुरी है, कि आप फेक वेबसाइट और App से बचें।ये  देख लें कि वेब एड्रेस "https:" से शुरू होता है, ना कि "http:" से, ये छोटा सा 's' आपको बताता है कि आपकी सुरक्षा के लिए वेबसाइट सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड है। 
 
2. open वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल ना करें
कई लोग बहुत बार फ्री वाईफाई से कनेक्ट कर लेते हैं। हैकर्स, इस तरह के ओपन नेटवर्क पर छिपना और आपकी गतिविधियों और जानकारियों को हैक क्र सकतें हैं। कभी भी सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी या बैंक के काम नहीं करें।
 
3. रिटर्न पॉलिसी पढ़ लें
हर वेबसाइट की रिटर्न पॉलिसी अलग-अलग होती है। आपको कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी के बारे में पढ़ लेना चाहिए। उसके बाद अगर आप सभी पॉलिसी से संतुष्ट हों तभी ऑर्डर करें। अगर आपको खरीदा हुआ प्रोडक्ट रिटर्न करना है, तो उससे सम्बंधित सभी जानकारी इस पॉलिसी में दी होती हैं। 
 
4. अच्छी तरह चेक करें discount या offer वाले प्रोडक्ट्स 
सेल के दौरान कई बार कुछ प्रोडक्ट्स आधी कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स को पहले अच्छे से चेक कर लें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि डिस्काउंट या तो लॉन्च हुए प्रोडक्ट पर मिलता है ताकि सामान की मार्केटिंग फ्री में हो जाए या दूसरा ऐसे सामान पर जिनका कंपनी स्टॉक क्लियर करना चाहती है। ऐसे में हमेशा सोच समझकर नया प्रोडक्ट खरीदनें की कोशिश करें। 
 
5. रिव्यू जरूर पढें
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए। इससे आपको उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। साथ ही दूसरे यूजर्स द्वारा अपलोड की गई उसकी फोटो भी देखनी चाहिए। कई बार वेबसाइट पर डाली गई प्रोडक्ट की फोटो ओरिजनल फोटो से बहुत अलग और अच्छी होती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें। 
ये भी पढ़ें
हिंदी दिवस पर नई कविता : हिंदी भाषा जन गण मन है