शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rahul's attack on Prime Minister Modi again regarding the problem of farmers
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जनवरी 2021 (13:12 IST)

Kisan Andolan : किसानों की समस्या को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर फिर हमला

Kisan Andolan : किसानों की समस्या को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर फिर हमला - Rahul's attack on Prime Minister Modi again regarding the problem of farmers
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की मांगों को लेकर फिर हमला करते हुए रविवार को कहा कि मोदी को वक्त रहते अपने पूंजीपति मित्रों के लिए बल्कि किसानों के हित में काम करना चाहिए।

गांधी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और सरकार को उनकी हर बात सुननी चाहिए। इस दिशा में काम करने का अब भी वक्त है इसलिए मोदी सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। गांधी ने ट्वीट किया, अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों का साथ छोड़ो।

इसके साथ ही कांग्रेस ने गांधी का अप्रैल 2015 का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह संसद में मोदी को सलाह दे रहे हैं कि उनकी सरकार को चंद पूंजीपति मित्रों के लिए नहीं बल्कि किसानों की खुशहाली के लिए काम करना चाहिए क्योंकि किसान और मजदूर ही देश के विकास का आधार है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के 13 जिलों में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र के निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई