मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (12:25 IST)

ट्वीट कर बोले राहुल गांधी, हम सत्याग्रही किसानों के साथ

ट्वीट कर बोले राहुल गांधी, हम सत्याग्रही किसानों के साथ | Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 7 महीने पूरा होने पर शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी इन सत्याग्रही अन्नदाताओं के साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने  किया कि सीधी-सीधी बात है- 'हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।'

 
गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।


वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौरों की वार्ता बेनतीजा रही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: Homograph Phishing Attack-जो दिखता है, उस पर न करें यकीन!