रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Police ready to take big action on Gajipur border
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (15:46 IST)

Ground Report : गाजीपुर बॉर्डर पर चल सकता है किसान आंदोलन पर पुलिस-प्रशासन का चाबुक

farmers Protest
गाज़ियाबाद। यूपी गाज़ीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की अगुवाई में कृषि कानूनों के किसान आंदोलनरत है। बीती रात बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसानों का आंदोलन तहस-नहस कर दिया है। चिल्ला बॉर्डर और बागपत हाईवे पर किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी राकेश टिकैत के तेवर नरम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं।
 
टिकैत ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि लह डरकर आंदोलन समाप्त करने वाले नहीं है। सरकार की हरकत और चाल सही नही है, वह किसान आंदोलन खत्म करना चाह रही है।
 
आज ऐसा लग रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन हटाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
गाज़ियाबाद पुलिस ने धरनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इतना ही नही सिविल पुलिस के अतिरिक्त बॉर्डर पर RAF और PAC की कई कंपनियां तैनात है, साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन, वाटर केनन वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी अधिक संख्या में लायी गई है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि पुलिस के तेवर किसानों के गरम है।
ये भी पढ़ें
पीएम बोले, वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी हर रक्षा में सक्षम