मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmer leaders warned the government in the Mahapanchayat
Written By
Last Modified: रविवार, 5 सितम्बर 2021 (18:49 IST)

'महापंचायत' में किसान नेताओं ने दी चेतावनी, बातचीत शुरू करे सरकार, 2024 तक आंदोलन के लिए हैं तैयार...

'महापंचायत' में किसान नेताओं ने दी चेतावनी, बातचीत शुरू करे सरकार, 2024 तक आंदोलन के लिए हैं तैयार... - Farmer leaders warned the government in the Mahapanchayat
मुजफ्फरनगर। किसान नेताओं ने रविवार को सरकार से विभिन्न मुद्दों पर फिर से बातचीत शुरू करने का अनुरोध करते हुए एक बार फिर चेतावनी दी कि वे 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि उनका आंदोलन गैरराजनीतिक है लेकिन किसानों के साथ हो रहे दमन को हर हाल में उठाया जाएगा और आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की किसान महापंचायत पूरे देश में आयोजित की जाएंगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। हवाई अड्डे, बिजली, बंदरगाह और सड़कों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है, जबकि वोट के समय भारतीय जनता पार्टी ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ED की पूछताछ से पहले बोले ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी- आरोप सिद्ध हो जाए तो खुद को फांसी पर लटका लूंगा