बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi Violence, Chandbag area Hindu- muslim protest temple
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (23:20 IST)

Delhi Violence : चांदबाग में अलर्ट थे हिंदू-मुस्लिम, पत्थर खाकर भी बचाया मंदिर

Delhi Violence
नई दिल्ली। दंगों के आग में उत्तर पूर्व दिल्ली जब जल रहा था तभी दंगाग्रस्त चांदबाग में एक मंदिर को बचाने के लिए स्थानीय हिंदू और मुस्लिम एक हो गए। दोनों ही समुदायों के लोगों ने मिलकर ऐसी मान श्रंखला बनाई जिसे कोई भी बाहरी पार न कर सका।
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि चांदबाग क्षेत्र में श्री दुर्गा फकीरी मंदिर की रक्षा के लिए स्थानीय लोगों एक मानव श्रंखला बनाई। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने कहा कि स्थानीय लोग जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल है, पूरी तरह अलर्ट थे। उन्होंने इस बात का पूरी तरह ध्यान रखा कि कोई भी बाहरी यहां नहीं आ पाए।
 
आसिफ नामक एक स्थानीय युवक ने बताया कि हमने मानव श्रंखला बनाई और दंगाइयों को आगे बढ़ने से रोका। दंगाइयों की पत्तरबाजी में हमारे कई साथी घायल हो गए। हमने उन्हें एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया। यह केवल एक मंदिर नहीं है बल्कि हमारी प्रतिष्ठा भी है। हिंदुओं और मुस्लिमों ने साथ मिलकर इस मंदिर को बचाया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। हिंसक भीड़ ने कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।  
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा क्षेत्र में लगी आग, बारूदी सुरंगों में धमाके