सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Arvind Kejriwal on Delhi Violence
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (18:46 IST)

Delhi Violence : केजरीवाल के बयान से क्या बढ़ेगी ताहिर हुसैन की मुश्किलें...

Delhi Violence : केजरीवाल के बयान से क्या बढ़ेगी ताहिर हुसैन की मुश्किलें... - Arvind Kejriwal on Delhi Violence
Kejriwal
नई दिल्ली। दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई भी दंगाई, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, बख्शा नहीं जाना चाहिए।
 
केजरीवाल इतने पर ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि यदि दंगों में शामिल लोगों का संबंध आम आदमी पार्टी से पाया जाता है तो उन्हें दोगुनी सजा दीजिए। केजरीवाल के इस बयान से ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। पुलिस ने उनके मकान को सिल कर दिया है। मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई। 
 
उल्लेखनीय है कि AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
 
ताहिर पर आरोप लगाया गया है कि 25 जनवरी उनके चांदबाग के घर से दंगाइयों ने लोगों पर पेट्रोल बम फेंके थे और पथराव किया था। हालांकि ताहिर लगातार इससे मना कर रहे हैं, लेकिन अब एक वीडियो ट्विटर पर चलाया जा रहा है जिसे ताहिर का घर बताया जा रहा है। इस वीडियो में छत पर पत्थर और पेट्रोल बम दिखाई दे रहे हैं।
 
इस बीच, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्‍विटर पर नया वीडियो पोस्ट किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है कि यह वीडियो देखिए। ताहिर हुसैन के घर से नाले में अंकित शर्मा की लाश फेंकने का वीडियो। ऐसी 3 लाशें इस नाले से निकल चुकी हैं।

मुआवजे का ऐलान : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी घायल निजी अस्पताल में उपचार कराता है तो उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।
 
मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगजनी में नष्ट हुए आवश्यक दस्तावेज फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence Live updates : ताहिर हुसैन का घर सील, अब SIT करेगी दिल्ली हिंसा की जांच