सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. Rahul Gandhi attacks Arvind Kejriwal Manish Sisodia
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (20:00 IST)

Delhi Assembly Elections : शराब घोटाला नई तरह की राजनीति, राहुल गांधी ने केजरीवाल को लपेटा, पटपड़गंज से डरकर भागे मनीष सिसोदिया

Delhi Assembly Elections
Rahul Gandhi attacks Arvind Kejriwal Manish Sisodia  : दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर प्रचार तेज हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाओं से प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल को लपेटा कहा बोले थे नए तरह की राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा से पहले मनीष सिसोदिया जी कैंडिडेट थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे।
उन्होंने कहा कि वे पटपड़गंज से डरकर भाग गए, अच्छी बात है। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जी आए थे। उन्होंने कहा कि छोटी-सी गाड़ी थी। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जी ने कहा था- नए तरह की राजनीति करूंगा, बिजली के पोल पर चढ़ गए थे, लेकिन... जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे। 
भाजपा-RSS को भी घेरा : राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है।  एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारी विचारधारा है। हम लोग 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिन्दुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए। Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
RTO का पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा 4 फरवरी तक रिमांड पर, सहयोगी चेतन गौर और शरद जायसवाल भी शिकंजे में