• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. satire on Delhi Election results
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (12:10 IST)

चुनावी चुटकियां, दिल्ली चुनाव पर चले जोक्स...

दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली में आप की प्रचंड जीत पर सोशल मीडिया और लोगों के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर कटाक्ष और चुटकुले चल रहे हैं, हमने कोशिश की है इसे एक नया रूप देने की, (बुरा न मानों) होली तो दूर है पर पेश है चुनाव पर चुटकियां, जानिए क्या सोच रहे होंगे केजरीवाल... 
आगे पढ़िए और भी मजेदार कमेंट्स

(बुरा न मानों) होली तो दूर है पर पेश है चुनाव पर चुटकियां, स्वच्छ भारत का सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली में दिखा, जहां जमकर झाडू चली!! ...    
आगे पढ़िए और भी मजेदार कमेंट्स 

ठाठ-बाठ न आए काम, जनता के नेता बने खास... नौलखिया सूट पर भारी पड़ा दो टकिया मफलर... 

आगे पढ़िए और भी मजेदार कमेंट्स  

* खांसी वाली छाती से निकली जीत की दहाड़... कम पड़ा 56 इंच का सीना। 
* केजरीवाल आज गुनगुना रहे होंगे 'शायद मेरी कुर्सी का खयाल दिल में आया है, इसीलिए मोदी ने मुझे चाय पे बुलाया है।' 
* अब समझ में आया कि वर्ल्ड कप जीतने वाले गली क्रिकेट से क्यों डर रहे थे। 
* दिल्ली में रोज़ डे को वोटिंग हुई, लोगों ने कहा टुडे इज़ रोज़ डे, सो नो लोटस प्लीज़। 
* हर 16 मई की एक 10 फरवरी होती है। 
* नसीब भी साहेब के जुमलों को दिल्ली की जनता तक नहीं पहुंचा सका।
* नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत का सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली में दिखा, जहां जमकर झाडू चली!! 
* चल यार झाडू मार!!