रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. up women constable dead body lucknow friendship with naib tehsildar facebook love
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (18:41 IST)

Crime story : FB पर शादीशुदा महिला को प्यार, खौफनाक अंत, गुनाह की रौंगटे खड़े करने वाली कहानी

facebook
लखनऊ। राजधानी में एक दिल दहलाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। शादीशुदा महिला को फेसबुक पर प्यार हुआ, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसे प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। 
 
पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, पत्नी प्रगति और दोस्त नामवर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। बिजनौर निवासी महिला सिपाही रुचि का शव गुरुवार को लखनऊ के पीजीआई इलाके के माती में पड़ा मिला था। मृतका के भाई की तहरीर पर पीजीआई थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ था।
 
जांच में सामने आया खौफनाक सच : पुलिस ने जब जांच की तो उसके सामने खौफनाक सच सामने आया। महिला सिपाही रुचि से तहसीलदार पद्मेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रुचि जब पद्मेश पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए हत्या की साजिश रची गई।
 
जांच सामने आया कि रुचि और पद्मेश की दोस्ती करीब पांच साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली। रुचि पति को तलाक देकर पद्मेश पर शादी का दबाव बनाने लगी।

पीछा छुड़ाने के लिए पद्मेश ने हत्या की साजिश रची। उसने 12 फरवरी को रुचि को फोनकर मिलने के लिए बालाया. पद्मेश और उसके दोस्त नामवर ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। अपना गुनाह छुपाने के लिए शव को पीजीआई के माती इलाके में फेंककर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें
UPTET : रिजल्ट की डेट घोषित, ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट, जानें प्रक्रिया