• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook, social media, users, decreasing users, facebook
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (18:44 IST)

क्‍यों आई फेसबुक यूजर्स में गिरावट, कैसे एक दिन में हो गया करोड़ों का नुकसान?

क्‍यों आई फेसबुक यूजर्स में गिरावट, कैसे एक दिन में हो गया करोड़ों का नुकसान? - Facebook, social media, users, decreasing users, facebook
फेसबुक के यूजर्स में करीब 10 लाख से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। ये यूजर्स अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में सबसे ज्यादा कम हो रहे हैं। इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में फेसबुक के 1.930 अरब यूजर्स थे। वहीं अक्टूबर-दिसंबर में यह घटकर 1.929 अरब हो गए।

यूजर्स घटने के क्‍या हैं कारण
कहा जा रहा है कि फेसबुक के यूजर्स घटने के पीछे कुछ खास वजहें हैं। आइए जानते हैं क्‍या वे कारण।

फेक न्यूज प्लेटफॉर्म
भारत में सोशल मीडिया का यह प्लेटफॉर्म फेकबुक होता जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि कैसे भारत में फर्जी अकाउंट्स से झूठी खबरों के जरिए चुनावों को प्रभावित किया जाता है।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बिजनेस
फेसबुक में डेटा एनालिस्ट रह चुकी और व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हॉगेन ने पिछले साल फेसबुक से जुड़ी कंट्रोवर्सी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने फेसबुक पर अपने ट्रेड टूल से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बिजनेस चलाने का आरोप लगाया था।

वैक्सीन की गलत पोस्ट वायरल
फेसबुक से जुड़ी एक नई रिसर्च में पिछले साल कहा गया था कि कंपनी ने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन से जुड़ी कई फेक प्रोफाइल को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया। इसके चलते बीते साल इन प्रोफाइल के 3,70,000 फॉलोअर्स बन गए।

डेटा चोरी का आरोप
राजनीतिक पार्टियों को परामर्श देने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर 2018 में करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर के डेटा चोरी का आरोप लगा था। कंपनी पर आरोप लगा कि उसने फेसबुक से चुराए डेटा का इस्तेमाल 2016 में हुए अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया था।

नफरत फैलाने का आरोप
म्यांमार नरसंहार के लिए रोहिंग्याओं ने कंपनी पर हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए 11 लाख करोड़ का केस किया था। इसके साथ ही अमेरिकी संसद पर हमले की घटना में भी फेसबुक पर नफरत फैलाने का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें
डिनर के लिए राह देख रही थी पत्नी, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हो गई फायरिंग तो बोलीं- बना रहे हो नई कहानी