शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. If this mistake on WhatsApp, your account may be closed
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (11:44 IST)

अगर WhatsApp पर की ये गलती, बंद हो सकता है आपका अकाउंट

अगर WhatsApp पर की ये गलती, बंद हो सकता है आपका अकाउंट - If this mistake on WhatsApp, your account may be closed
WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देता रहता है, जिससे उनका इंटरेस्ट ऐप में बना रहा है। Whatsapp पर हम आसानी से किसी से बात कर लेते हैं, साथ ही कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर कर लेते हैं, लेकिन भूलकर भी ऐसी कोई गलती न करें वरना आपका WhatsApp अकाउंट्स बैन हो सकता है।

खबरों के अनुसार, अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारतीय अकाउंट्स बैन करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आप भूलकर भी ऐसी कोई गलती न करें।

दरअसल, हाल ही में Whatsapp के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि ऐप ने आईटी नियमों 2021 के तहत अपनी सातवीं कम्प्लाएंस रिपोर्ट जारी की है, जिसके तहत ऐप ने 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए उन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है, जिसके जरिए फर्जी डाटा फैलाया जा रहा था।

स्पोक्सपर्सन ने साथ ही बताया कि Whatsapp पर चल रहे इन अकाउंट्स को ऐप खुद भी मिटा सकता है, क्योंकि ऐप पर 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड' सर्विस मौजूद है। ऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार पैनी नज़र बनाए हुए है।