• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. WhatsApp Scam, WhatsApp, WhatsApp fraud, Cyber Criminals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (13:19 IST)

व्‍हाट्सएप्‍प के जरिए ठग चला रहे WhatsApp Scam, अलर्ट नहीं रहे तो अकाउंट हो जाएगा जीरो, ऐसे रहें सावधान

व्‍हाट्सएप्‍प के जरिए ठग चला रहे WhatsApp Scam, अलर्ट नहीं रहे तो अकाउंट हो जाएगा जीरो, ऐसे रहें सावधान - WhatsApp Scam, WhatsApp, WhatsApp fraud, Cyber Criminals
सोशल कनेक्‍शन के लिए व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे लोकप्र‍िय एप्‍प है। अरबों की संख्‍या में इसके यूजर्स हैं। लेकिन अब यह रिस्‍की भी होता जा रहा है। सायबर क्रिमिनल अब सक्रि‍य हो गए हैं। अगर आपने जरा सी भी लापरवाही बरती तो आपका अकांउट में जीरो बैलेंस हो जाएगा। इसके लिए आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है।

अपराधी और ठग अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट तक सेंध लगा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर स्कैमर्स एक स्कैम चला रहे हैं। इस स्कैम में ठग आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल चुरा रहे हैं। जानते हैं कैसे चल रहा है यह खेल और आपको क्या करना चाहिए।

कैसे होता है WhatsApp फ्रॉड ?
व्हाट्सऐप  पर चल रहा यह नया स्कैम Rediroff.ru है। साइबर क्रिमिनल्स नए साल पर लोगों को महंगे गिफ्ट जीतने का झांसा देकर निशाना बना रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा जा रहा है।

उस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलता है। इस पेज पर लिखा होता है कि आपके पास सर्वे में पार्टिसिपेट करके लाखों का गिफ्ट जीतने का मौका है। सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको एक नए वेबपेज पर ले जाया जाता है। यहां आपसे आपका नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ प्रूफ और बैंक डिटेल्स के लिए कहा जाता है।
आपके द्वारा डाली गई पर्सनल जानकारी के जरिए ठग आपके बैंक अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं या आपके डेटा और जानकारी को बेच देते हैं या खुद ही यूज करते हैं। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी का दौर शुरू होता है।

कैसे रहे अलर्ट?
  • अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। ये कुछ तरीकें हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपना अकाउंट बचा सकते हैं।
  •  
  • व्हाट्सऐप पर किसी अनजान का इस तरह के इनाम जीतने का मैसेज आए तो समझ लें कि वो ठग हैं। ऐसे मैसेज को इग्नोर कर दें।
  •  
  • मैसेज में दिए गए किसी लिंक पर क्लिक न करें। हो सकता है ठग रिमोट ऐप डाउनलोड करा के आपके पैसे उड़ा दें।
  •  
  • अगर व्हाट्सऐप पर आए मैसेज में कोई लिंक है तो उसे गौर से दखें। अगर मैसेज में URL में ru लिखा है तो फौरन उस मैसेज और सेंडर को ब्लॉक करें। 
ये भी पढ़ें
UP में बुजुर्ग और दिव्यांग घर पर ही डाल सकेंगे वोट