गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Peon raped a teenager who came to meet him in a Delhi hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (22:16 IST)

दिल्ली के अस्पताल में मिलने आई किशोरी से चपरासी ने किया दुष्कर्म

Rape
नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले 25 वर्षीय चपरासी को अस्पताल के कमरे में एक किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के कारण गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जीटीबी एन्क्लेव थाने को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली मे स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के कमरे में पड़ोसी ने एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किया है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने बयान में कहा कि वह और आरोपी मित्र हैं और किशोरी उससे मिलने अस्पताल गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक किशोरी को अपने साथ एक कमरे में ले गया, जहां कथित रूप से बलात्कार किया।
 
पुलिस ने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच के बाद संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
हरिद्वार : देवोत्थान एकादशी पर हुई गंगाजी की विशेष पूजा-अर्चना