गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi crime news : woman beats cab driver
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:24 IST)

दिल्ली में महिला ने कैब ड्राइवर की कॉलर पकड़कर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

दिल्ली में महिला ने कैब ड्राइवर की कॉलर पकड़कर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल - Delhi crime news : woman beats cab driver
नई दिल्ली। दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर इलाके में हुए एक सनसनखेज घटनाक्रम में एक महिला ने कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
करीब 2 मिनट के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कैब ड्राइवर की कॉलर पकड़कर उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रही है। नीले रंग की ड्रेस पहनी इस महिला ने मुंह पर मास्क लगा रखा है। पुलिस का कहना है कि कैब ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।
 
महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से जा रही थी। इस बीच भीड़ की वजह एक जगह जाम लग गया। इस वजह से कैब ड्राइवर ने महिला को साइड नहीं दी। इस पर महिला को गुस्सा आ गया है उसने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पीट दिया।

लोगों ने जब महिला को रोका उसने उनके साथ भी अभद्रता की। कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।