गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Head chopped corpse, Delhi University campus
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (09:21 IST)

डीयू कॉलेज के पास बैग में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

डीयू कॉलेज के पास बैग में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी - Head chopped corpse, Delhi University campus
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस के एक कॉलेज के निकट एक बस स्टैंड से काले रंग के बैग से रविवार को एक व्यक्ति की बिना सिर वाली लाश बरामद हुई। मृतक के हाथ-पैर भी कटे हुए मिले हैं।


पुलिस उपायुक्त (उत्तर दिल्ली) नूपुर प्रसाद ने कहा कि बैग तिमारपुर थाना क्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज बस स्टैंड के पास से मिला। पुलिस को सुबह करीब आठ बजे बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में बैग पड़े होने की सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को बैग में एक व्यक्ति की बिना सिर वाली लाश मिली। इस व्यक्ति की उम्र 28 से 30 वर्ष बताई गई है। शव की पहचान नहीं हुई है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मां ने सौतेले बेटे के निजी अंग पर डाला गर्म तेल