गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. A woman was cheated of 91 lakhs in the name of investing in the stock market
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (12:15 IST)

Maharashtra: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगे 91 लाख, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Maharashtra: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगे 91 लाख, 3 के खिलाफ मामला दर्ज - A woman was cheated of 91 lakhs in the name of investing in the stock market
Fraud with woman: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 40 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कथित तौर पर 91.05 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 
मनपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने डोंबिवली के शंखेश्वर नगर निवासी महिला से 2 जुलाई से 6 अगस्त के बीच संपर्क किया और उसे शेयर बाजार में निवेश पर अच्छा लाभ मिलने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने महिला को सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों का सदस्य बनाया और महिला ने 91,05,000 रुपए का निवेश किया।

 
हालांकि जब महिला को वादे के मुताबिक लाभ नहीं मिला और आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तब उसने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने दी आबकारी नीति घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती