रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Shaheen Afridi breaks Haris Rauf unwanted record a minutes later in last over
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (15:33 IST)

10 ओवर में 90 रन, शाहीन ने तो पलभर में तोड़ा हारिस राउफ का अनचाहा रिकॉर्ड

10 ओवर में 90 रन, शाहीन ने तो पलभर में तोड़ा हारिस राउफ का अनचाहा रिकॉर्ड - Shaheen Afridi breaks Haris Rauf unwanted record a minutes later in last over
PAKvsNZ रचिन रविंद्र (108) और कप्तान केन विलियम्सन (95) के बीच 180 रन की साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को जीत के लिये 402 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान को विश्वकप मे बने रहने के लिये यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इसके लिये उसे मौजूदा विश्व कप में दूसरे सबसे बड़ा स्कोर को पार करना होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन बनाये थे जिसका पीछा करने में श्रीलंका विफल रही थी।

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय मूल के 23 वर्षीय खिलाड़ी रचिन ने मौजूदा विश्व कप मे अपना तीसरा शतक जड़ा। अपने ननिहाल बैंगलुरू में रचिन ने अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी से स्टेडियम में बैठे भारतीय दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। रचिन अब तक विश्वकप में 523 रन बना चुके है और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के बाद विश्व कप में अब तक वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके पहले दो शतक इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आये थे।

वहीं चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे विलियम्सन ने नवोदित बल्लेबाज का बखूबी साथ देते हुये पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ दी। विलियम्सन हालांकि अपने 14वें वन डे शतक से पांच रन से चूक गये। वह इफ्तिखार अहमद की गेंद को छक्के में तब्दील करने के प्रयास में लांग आफ में खड़े फखर जमान के हाथों लपके गये।

रचिन रविन्द्र पारी के 36वें ओवर में मोहम्मद वसीम का शिकार बने जिसके बाद भी पाकिस्तान के गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों के रनो की रफ्तार को नहीं रोक सके। वसीम 60 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल और किफायती गेंदबाज रहे जबकि स्ट्राइक बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने 90 और हारिस रउफ ने 85 रन लुटाये। मैच से पहले पाकिस्तान की तुरूप का इक्का समझे जाने वाले हसन अली भी 82 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके।

शाहीन अफरीदी ने अपने स्पैल में 90 रन देकर किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज का विश्वकप में सबसे खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया। दिलचस्प बात यह है कि यह रिकॉर्ड कुछ ही देर पहले हारिस राउफ के नाम था जिन्होंने आज 85 रन देकर 1 विकेट लिया। इससे पहले भी हारिस ने इस ही मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 से ज्यादा रन दिए थे।
ये भी पढ़ें
‘प्रिंस आफ कोलकाता’ के शहर में ‘किंग कोहली’ का जबर्दस्त क्रेज