गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicide terrorists entered Pakistan's Mianwali airbase
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (10:45 IST)

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर टेररिस्ट अटैक, कई विमान तबाह किए, 3 आतंकी ढेर

mia wali
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस (Mianwali Airbase) पर फिदायीन हमले की खबर है। कई आंतकियों ने एयरबेस के पूरे इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की। कई पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्ट और वीडियो सामने आए हैं। जहां कथित तौर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने मियांवाली में पाकिस्तानी वायु सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया है। जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने कहा कि उन्होंने जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है।

आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए हैं। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग की जा रही है।

कहा जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए वहां घुसे और फिर हमला शुरू कर दिया और कई बम धमाकों को भी अंजाम दिया. सुसाइड बॉम्बर के खिलाफ पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन जारी है। अभी तक पाकिस्तानी सेना ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
earthquake in nepal: मोदी का नेपाल को हरसंभव मदद का वादा, नुकसानी पर जताया दु:ख