गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel is weaker than a spider web : Hezbollah
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (01:43 IST)

मकड़ी के जाले से भी कमजोर है इसराइल : हिज्बुल्लाह

मकड़ी के जाले से भी कमजोर है इसराइल : हिज्बुल्लाह - Israel is weaker than a spider web : Hezbollah
Israel Hamas War: इसराइल हमले के खिलाफ हमास को मदद पहुंचा रहे संगठन हिज्बुल्ला के मुखिया नसरल्ला ने कहा कि मकड़ी के जालों से भी कमजोर है इसराइल। उसने कहा कि गाजा पर हमले का मास्टर माइंड अमेरिका ही है, इसराइल तो महज एक मोहरा है। इस बीच, इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम की संभावनाओं से इंकार किया है। 
 
इसराइल हमास युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बेरूत में सभा को संबोधित करते हुए नसरल्ला ने हमास का समर्थन करने का ऐलान कर इसराइल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में बड़ा युद्ध हो रहा है। इसराइल की सरकार जालिम है। 
 
उन्होंने कहा कि हम अल अक्सा मस्जिद में शहीद हुए लोगों के बारे में बात करेंगे। इस युद्ध में मारे गए लोगों के बारे में बात करेंगे। यह उन लोगों को याद करने का समय है, जो युद्ध में मारे गए हैं। हमास का बचाव करते हुए नसरल्ला ने कहा कि हमास के पास हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं था। 
 
इसराइल पहुंचे ब्लिंकन : दूसरी ओर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा पट्टी की स्थिति पर चर्चा करने के साथ-साथ इसराइल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए राजकीय यात्रा पर तेल अवीव पहुंचे।

ब्लिंकन ने कहा कि इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक तथा अन्य सरकारी नेताओं के साथ बैठक के लिए इसराइल आए हैं। हम इसराइल के अपनी रक्षा के अधिकार और गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता दिलाने के हमारे काम पर चर्चा करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala