मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Protea spinner Keshav Maharaj is an ardent Hanuman devotee
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (14:31 IST)

पाकिस्तान से मैच छीनने वाला द. अफ्रीकी खिलाड़ी है हनुमान भक्त, बल्ले पर लिखता है ॐ

पाकिस्तान से मैच छीनने वाला द. अफ्रीकी खिलाड़ी है हनुमान भक्त, बल्ले पर लिखता है ॐ - Protea spinner Keshav Maharaj is an ardent Hanuman devotee
ज्यादातर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अमूमन ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं। एक दो खिलाड़ी इस्लामिक मूल के भी हैं जैसे इमरान ताहिर , तबरेज शम्सी। लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि अभी के समय में एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है जो हुनमान जी की आराधना करता है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज हैं। जैसा कि नाम से ही लगता है केशव महाराज सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हैं । उन्हें हनुमान चालीसा भी कंठस्थ याद है। वह कोशिश करते हैं कि हर मंगलवार या शनिवार हनुमान जी का जाप कर सकें।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज  ने 36 वनडे  मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं। यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में  मुसीबत की स्थिती में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका नाम सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 124 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

तेज गेंदबाजी के लिए जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक स्पिनर को अपना स्थान बनाना बेहद मुश्किल का काम है। शायद यह बजरंगबली की ही कृपा है कि वह बीते कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीकी टीम का ना केवल एक अहम हिस्सा हैं बल्कि भविष्य में कप्तान के तौर का विकल्प भी देखे जा रहे हैं।

बल्ले पर लिखा रहता है ऊं

पाकिस्तान के खिलाफ जीत से 21 रन दूर 8 और फिर जीत से 11 रन दूर 9 विकेट खो चुकी  दक्षिण अफ्रीका की टीम की जीत दिलाने में केशव महाराज का अहम योगदान रहा। उन्होंने नवाज की गेंद पर चौका मारकर टीम को 2 अहम अंक दिलवाए।

इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने हार का अंतर कम करने में अहम भूमिका निभाई थी। यह वनडे क्रिकेट में बल्ले से उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन भी रहा था। यह ही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका की रन रेट 2.1 है। बहरहाल उनके गुणगान कल भारतीय फैंस ने ट्विटर पर खूब किए।

ये भी पढ़ें
ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी