• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Bad umpiring and bad rules cost Pakistan this game, harbhajan singh says tabraiz shamsi should have been given out, umpire's call PAKvsSA
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (13:22 IST)

SAvsPAK : Out या Not? हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान टीम के साथ हुआ नाइंसाफ

क्या हुआ SAvsPAK मैच में ऐसा जिससे भड़क उठे Fans संग हरभजन सिंह

SAvsPAK : Out या Not? हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान टीम के साथ हुआ नाइंसाफ - Bad umpiring and bad rules cost Pakistan this game, harbhajan singh says tabraiz shamsi should have been given out, umpire's call PAKvsSA
SAvsPAK Not Out Controversy : South Africa और Pakistan के बीच विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 26वां मैच 27 October को Chennai के M. A. Chidambaram Stadium में खेला गया था, जहां दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट से जीत हासिल की। यह मैच विवादों और रोमांचकारी पलों से भरा है लेकिन जो पल मैच का सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा वह है तबरेज शम्सी का नॉट आउट (Tabraiz Shamsi Umpire's Call Not Out Controversy)।

मैदान पर अंपायर Alex Wharf ने शम्सी को नॉट आउट दिया था। डीआरएस (DRS) से पता चला कि गेंद स्टंप्स को छू रही थी, लेकिन क्योंकि यह निश्चित नहीं था कि गेंद निश्चित रूप से स्टंप्स से टकराई होगी, तीसरे अंपायर को अंपायर के कॉल (Umpire's Call) के साथ जाना पड़ा, जो आउट नहीं था। यह बात है साउथ अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर की। इस ओवर में South Afrrica की टीम आउट हो सकती थी और पाकिस्तान के लिए World Cup Semi Final की उमीदें भी बरकरार रहती लेकिन इस ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरा मैच पलट कर रख दिया वो था Umpire's Call। Haris Rauf की गेंद पर मैदान अंपायर ने Tabraiz Shamsi को LBW Out नहीं दिया, इसके बाद डीआरएस लिया गया, Replay में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप (Leg Stump) पर जाकर टकरा रही है लेकिन वह सीधे विकेट पर नहीं लग रही थी, उसका कुछ हिस्सा ही स्टंप पर लग रहा था और बॉल ट्रैकिंग (Ball Tracking PAKvsSA) में फैंसला अंपायर्स कॉल आया और तबरेज शम्सी को नॉट आउट दिया गया अगर मैदानी अंपायर का फैंसला आउट होता था तबरेज शम्सी आउट हो गए होते और Pakistan Cricket Team की सेमि फाइनल की उमीदें अभी भी बरकरार रहती है जो अब बिलकुल ना के बराबर हैं। 
 
 
भारत के पूर्व खिलाडी हरभजन सिंह ने इस अंपायर के इस फैंसले कि आलोचना की और कहा की वो आउट होना चाहिए था उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा "खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा. ICC इस नियम को बदलना चाहिए. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो वह आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या फायदा???" (Harbhajan Singh on Umpire's Call Tabraiz Shamsi in SAvsPAK)
हरभजन सिंह ने ट्वीट पर जवाब देते हुए ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने लिखा,"भज्जी, अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डेर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही भावना हो सकती है?"
  
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से मैच छीनने वाला द. अफ्रीकी खिलाड़ी है हनुमान भक्त, बल्ले पर लिखता है ॐ