• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. light show dumbest idea for cricketers, great for fans, horrible for the players says glenn maxwell
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (15:52 IST)

'बेवकूफी भरा काम' मैक्सवेल को नहीं आया लाइट शो पसंद, वार्नर ने रीट्वीट कर जताई असहमति

'बेवकूफी भरा काम' मैक्सवेल को नहीं आया लाइट शो पसंद, वार्नर ने रीट्वीट कर जताई असहमति - light show dumbest idea for cricketers, great for fans, horrible for the players says glenn maxwell
Glenn Maxwell vs David Warner on Light Show : वनडे वर्ल्ड कप का 24वां मैच पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली में खेला गया था, (AUSvsNED) जहां ऑस्ट्रेलिया ने Netherlands को 309 रनों से हरा दिया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने केवल 40 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा और South Africa के एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 49 गेंदों में शतक बनाया था।(Glenn Maxwell Scored the fastest century in the world cup after Aiden Markram) लेकिन एक चीज़ थी जिससे ग्लेन मैक्सवेल मैच के बाद काफी नाराज़ थे, वो था लाइट शो (Light Show in World Cup)।
 वर्ल्ड कप में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ड्रिंक्स ब्रेक में लाइट शो रखा गया था, लेकिन Glenn Maxwell इससे खुश नहीं थे और उन्होंने इसे बेवकूफी भरा काम बताया, वहीं दूसरी ओर उनके ही टीम के साथी जिन्होंने 93 गेंदों में इस मैच में शतक लगाया, David Warner की लाइट शो के बारे में विपरीत राय है, उन्होंने मैक्सवेल के बयान को दोबारा पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें यह बेहद पसंद है। 
मैक्सवेल का कहना है कि लाइट शो की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई. मैक्सवेल ने कहा, '' मुझे बिग बैश मैच के दौरान पर्थ स्टेडियम में लाइट शो जैसा कुछ देखने को मिला, इसकी वजह से सिर दर्द होता है. आंखों को एडजेस्ट करने में भी टाइम लग रहा था.मुझे लगता है कि यह क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही बेवकूफी भरा है. मैं मैच पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन यह काफी भयानक रहा. यह फैंस के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन क्रिकेटर्स के लिए नहीं.'' (Its dumbest idea for cricketers, great for fans, horrible for the players)
 
Glenn Maxwell के इस Statement को रिपोस्ट कर David Warner ने X (Twitter) पर लिखा, ''मुझे लाइट शो काफी पसंद आया. क्या माहौल था. यह सब कुछ फैंस के लिए ही था. आप सबके बिना हम वो नहीं कर सकते हैं, जो हमें पसंद है.''

 
ये भी पढ़ें
रांची में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी होगी महिला टीम के लिए ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारी