गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Pakistan likely to sack babar azam captaincy as team faces must win games
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (16:33 IST)

बाबर ए आजम का गिरेगा तख्त और ताज, बोर्ड ने दिया संकेत

बाबर ए आजम का गिरेगा तख्त और ताज, बोर्ड ने दिया संकेत - Pakistan likely to sack babar azam captaincy as team faces must win games
Babar Azam Captaincy at Stake : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को संकेत दिया कि मौजूदा विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रहती है तो बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। (Babar Azam might lose the captaincy in 2023 ODI World Cup) पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए शुक्रवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा (PAKvsSA Chennai) इसमें हारने पर सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
 
PCB ने एक Statement में कहा ,‘‘ कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचना को लेकर बोर्ड के रवैये का जहां तक सवाल है तो हम पूर्व क्रिकेटरों से सहमत हैं कि कामयाबी और नाकामी खेल का हिस्सा हैं। कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम तैयार करने की पूरी आजादी दी गई थी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में है। इस समय पीसीबी प्रशंसकों, पूर्व खिलाड़ियों और संबंधित पक्षों से टीम के साथ खड़े रहने का आग्रह करता है।’’
लगातार तीन पराजय झेल चुकी पाकिस्तान के पांच मैचों में चार अंक हैं। अफगानिस्तान से आठ विकेट से मिली हार के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।
एक सूत्र ने बताया ,‘‘ पाकिस्तान अगर बाकी सारे मैच जीतकर विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो ही बाबर की कप्तानी बच सकेगी । इसके बावजूद भी उसे सिर्फ टेस्ट कप्तान बनाए रखा जा सकता है।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत और पाकिस्तान की टीमें कल फिर होंगी मैदान पर आमने सामने