• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Arch Rivals India and Pakistan to get at loggerheads in Sultan of Johar Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (17:13 IST)

भारत और पाकिस्तान की टीमें कल फिर होंगी मैदान पर आमने सामने

भारत और पाकिस्तान की टीमें कल फिर होंगी मैदान पर आमने सामने - Arch Rivals India and Pakistan to get at loggerheads in Sultan of Johar Cup
INDvsPAK पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने के बाद भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार को यहां सुल्तान ऑफ जोहोर कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

भारत को पूल बी में मलेशिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है जबकि पूल ए में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ग्रेट ब्रिटेन को जगह मिली है।जोहोर कप के गत चैंपियन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में जून में जूनियर एशिया कप में 2-1 की जीत के साथ रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता था।

भारत ग्रुप चरण में मलेशिया और न्यूजीलैंड से क्रमश: 28 और 30 अक्टूबर को भिड़ेगा।ग्रुप में शीर्ष दो में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी।

भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करने और फाइनल तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रत्येक मैच में रणनीति लागू करने की कोशिश करेंगे।’’

भारतीय जूनियर टीम के लिए यह साल सफल रहा है जहां टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप का पिछला टूर्नामेंट जीतने के अलावा जूनियर एशिया कप का खिताब भी जीता। इसके बाद टीम ने हाल में जर्मनी में चार देशों के अंडर-21 टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया।यह टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2023 से पहले टीम को संयोजन को परखने और विभिन्न प्रतिद्वंद्वी टीमों का आकलन करने का मौका देगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, श्रीलंका के गेंदबाजों का बजा डंका