गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. bjp congress candidates file nomination
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (16:08 IST)

इंदौर में दिग्गजों ने भरे नामांकन, तेज होगी चुनावी जंग

इंदौर में दिग्गजों ने भरे नामांकन, तेज होगी चुनावी जंग - bjp congress candidates file nomination
Madhya Pradesh election news : इंदौर में भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने गुरुवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों ही दलों के दिग्गज प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के तेजी पकड़ने की संभावना है।
 
इंदौर 3 से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी, इंदौर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल और इंदौर 2 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चिंटू चौकसे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
शिवराज सरकार में मंत्री और महू से भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर ने भी अपना नामांकन भरा। राऊ क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं इंदौर 3 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अखिलेश सिंह भी आज नामांकन भरने पहुंचे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
विजयवर्गीय को दिखाया रावण के रूप में, विवादास्पद वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज