गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. BJP candidate Kailash Vijayvargiya shown as Ravana
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (16:47 IST)

विजयवर्गीय को दिखाया रावण के रूप में, विवादास्पद वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज

विजयवर्गीय को दिखाया रावण के रूप में, विवादास्पद वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज - BJP candidate Kailash Vijayvargiya shown as Ravana
Kailash Vijayvargiya: मौजूदा विधानसभा चुनावों में इंदौर-1 (Indore-1) सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को लंकापति रावण (Ravana) और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को भगवान राम के रूप में दिखाने वाले विवादास्पद वीडियो को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ असंज्ञेय अपराध की सूचना रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधि प्रकोष्ठ की इंदौर-1 क्षेत्र की इकाई के प्रभारी हर्षल सिंह रघुवंशी ने एरोड्रम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि राकेश नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप के एक समूह में 24 अक्टूबर को दशहरे पर एक विवादास्पद वीडियो साझा किया।
 
उन्होंने बताया कि एक टेलीविजन धारावाहिक के राम-रावण युद्ध के दृश्य से जुड़े इस वीडियो में कथित तौर पर काट-छांट करके रावण और राम के चेहरों पर क्रमश: विजयवर्गीय और शुक्ला की तस्वीरें लगा दी गई थीं।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस वीडियो को लेकर राकेश नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जान-बूझकर कहे गए शब्द) और धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) के तहत एनसीआर दर्ज की गई है।
 
उन्होंने कानूनी प्रावधानों के हवाले से बताया कि पुलिस के एनसीआर दर्ज किए जाने के बाद अगर कोई शिकायतकर्ता चाहे, तो उसके निजी स्तर पर अदालत में मुकदमा दायर कर सकता है। शिकायतकर्ता रघुवंशी ने कहा कि चुनाव के समय में जारी किए गए विवादास्पद वीडियो के विषय में उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा, क्या बोला MEA