बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Case against BJP candidate Jajji for distributing money to girls
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (10:08 IST)

महंगा पड़ा कन्याओं को रुपए बांटना, भाजपा प्रत्याशी जज्जी पर प्रकरण दर्ज

Jajpal Singh Jajji
MP Assembly Elections: दुर्गा महाअष्टमी (Durga Maha Ashtami) पर अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) व निर्वतमान विधायक (MLA) पर कन्याओं को रुपए बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के जजपाल सिंह जज्जी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है।
 
कन्याओं को रुपए देने के मामले में इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा कार्यकर्ता प्रताप भानु सिंह यादव पप्पू रातीखेड़ा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। इधर मामला कन्या पूजन और सनातन संस्कृति से जुड़ने के बाद बैकफुट पर आते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरिबाबू राय ने वीडियो जारी करते हुए इस तरह की शिकायत खुद के द्वारा न करने की बात कही जबकि उनके इस वीडियो को झुठलाते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि उक्त शिकायत हरिबाबू राय के ऑफिस से हुई है।
 
इधर जज्जी का शाढ़ौरा में कन्या पूजन के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि सैकड़ों एफआईआर उन पर हो जाएं, लेकिन वे भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए लगातार कन्या पूजन करते रहेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान में एक्शन में ED, कांग्रेस अध्यक्ष के परिसरों पर रेड, सीएम गहलोत के बेटे को नोटिस