रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Usama Mir comes in as concussion substitue for Shadab Khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (21:02 IST)

शादाब के सिर में चोट लगी, उसामा मीर ने संभाली स्पिन गेंदबाजी की कमान

ICC ODI World Cup
PAKvsSA पाकिस्तान के ऑल राउंडर शादाब खान के सिर में शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान चोट लग गयी। उनकी जगह स्पिनर उसामा मीर को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के रूप में लिया गया।दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक को रन आउट करने के प्रयास में शादाब चोटिल हो गए। उन्होंने तुरंत ही उपचार की जरूरत थी।

जब वह जमीन पर निश्चल पड़े थे तब स्ट्रेचर पर उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम ले जाया गया। इसके बाद वहां कुछ समय के लिए मैदान पर उतरे लेकिन फिर पूरे मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह मीर को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के रूप में टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मैच में शादाब खान के स्थान पर ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ लिया है। शादाब की जगह उसामा मीर ने ली है।’’
ये भी पढ़ें
24 सालों बाद दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को वनडे विश्वकप हराया, 1 विकेट से जीता मैच